रिपोर्ट - ज्योति डोभाल टिहरी
टिहरी -आज तड़के 7.30 बजे के आसपास ऐन्जल्स इन्टरनेशनल स्कूल की मैक्स नम्बर UA07Q3126 कंगसाली - मदननेगी रोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें ड्राइवर समेत इक्कीस स्कूली बच्चे सवार थे जिनमे नौ बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई एवं बाकी को जिला अस्पताल ले जाया गया ၊
जिला अस्पताल बाैराड़ी से पांच बच्चों को सीरियस हालत में चम्बा से हेलीकॉप्टर के द्वारा एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया ၊
दुर्घटना की वजह ड्राइवर के लड़के द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूल ले जाते समय गाड़ी चलाना बताया जा रहा है जो कि अभी नौसिखिया था ၊
वहीं मैक्स जैसी दस सीटर गाड़ी में उन्नीस बच्चों को भरकर ले जाना भी कहीं न कहीं स्कूल प्रबन्धन की खामी की ओर इशारा करती है ၊
वही जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम ने मदननेगी स्थित सीएचसी पहुंचकर वाहन दुर्घटना में मृतक एवं घायल बच्चो के परिजनो को सांत्वना दी।
साथ ही आश्वासन दिया कि शासन से मुआवजा राशि प्राप्त होने पर दुर्घटना के प्रभावितों को उपलब्ध करायी जायेगी। दुर्घटना के दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की बात भी जिलाधिकारी ने कही ၊
मृतक बच्चों की सूची -
1-ऋषभ पुत्र जस्सी उम्र पांच वर्ष
2-अयान पुत्र अतर सिंह उम्र चार वर्ष
3-आदित्य पुत्र अरविन्द उम्र आठ वर्ष
4-विहान पुत्र अजयपाल उम्र पांच वर्ष
5-इशान पुत्र दरमियान उम्र छै वर्ष
6-अभिनव पुत्र सोवन सिंह उम्र छै वर्ष
7-साहिल पुत्र बिशन सिंह उम्र तेरह वर्ष
8-आदित्य पुत्र अरविन्द उम्र दस वर्ष
9-वंश पुत्र प्रवीन सिंह उम्र पांच वर्ष
घायलों की सूची -
1-कृष्णा -उम्र - छै वर्ष -रैफर एम्स
2-नैतिक -उम्र - नौ वर्ष - जिला अस्पताल बौराड़ी
3-वेदिका -उम्र -पांच वर्ष - जिला अस्पताल बौराड़ी
4-रिशब - उम्र - सात वर्ष - जिला अस्पताल बौराड़ी
5-अखिलेश - उम्र - सात वर्ष -रैफर एम्स
6-आशीष -उम्र - दस वर्ष - जिला अस्पताल बौराड़ी
7-सिद्धार्थ - उम्र - छै वर्ष - जिला अस्पताल
8-सूरज - उम्र - सात वर्ष - रैफर एम्स
9-काना - उम्र - आठ वर्ष - रैफर एम्स
एक बच्चे को मदननेगी से श्रीनगर अस्पताल में ले जाया गया ၊
वाहन चालक का नाम - लक्ष्मण रतूड़ी पुत्र प्रेमदत रतूड़ी निवासी ग्राम रिण्डोल



