उत्तरकाशी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने पलायन को लेकर की बैठक

Uk live
0

रिपोर्ट - वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी

उत्तरकाशी 06 अगस्त 2019

जनपद के गांवों से हो रहें पलायन के आंकलन को लेकर भेजे गए जिला स्तरीय अधिकारियों की सर्वे रिर्पोट मिल चुकी हैं। यह बात जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने अधिकारियों की पलायन की अहम बैठक लेते कही।

 उन्होंने कहा कि पलायन हुए गांवों में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही उनके जीवन यापन में बदलाव लाने के लिए ठोस कार्य करने की जरूरत हैं। उन्होंने सर्वे रिर्पोट में चिन्ह्ति 15 गावों से हुए पलायन के लिए एक समिति गठित करने के निर्देश दिए जो सर्वे रिर्पोट की बारिकी से अवलोकन करते हुए पलायन को कम करने के लिए अपने बहुमुल्य सुझाव देगी।

जिलाधिकारी डा.  चौहान ने कहा कि प्रथम चरण में जिस गावं में सबसे ज्यादा पलायन हुआ है उनके लिए प्रसन्नता सूचकांक की मॉनिटरिंग करने की जरूरत हैं। प्रायः नई पीड़ी शिक्षा के साथ दुनिया की जानकारी चाहने हेतु इंटरनेट व मोबाईल फोन आदि से जुड़ने की ज्यादा चाहत रखती है इसलिए ऐसा एक गांव चिन्ह्ति कर लिया जाए जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ ही उस गांव में इंटरनेट की सुविधा दी जा सके। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नई तकनीकि व विभिन्न एप के जरिए महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण कर लिए जाए ताकि छोटे बच्चे भी आधुनिक दौर में एप के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकें। इसके साथ ही देश-विदेश की जानकारी व जनजागरूकता बढ़ाने के उदेशय से सार्वजनिक स्थल पर टीवी भी लगाए जाए। ताकि लोग देश और दुनिया से भी घर बैठे रूबरू हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि पलायन गांव में खेल कूद की सुविधा देने हेतु खेल
 मैदान व बॉलीबाल पूर्ण किट के साथ दिया जाए ताकि खेल में अभिरूची रखने वाले लोग ज्यादा से ज्यादा शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि पलायन गांवों को स्पेशल मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें ताकि उन गांवों के लिए अधिक से अधिक विभागीय योजनाओं का लाभ मिल सके इस हेतु लक्ष्य निर्धारित कर लिए जाए।

बैठक में परियोजना निदेशक आरएस रावत,सीवीओ डा.प्रलंयकरनाथ,जिला कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार,लीड बैंक अधिकारी बीएस तोमर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top