उत्तरकाशी
आराकोट के आपदा ग्रस्त मोल्डी गाव में हैलीकाप्टर हुआ क्रेश, आपदा राहत सामग्री लेकर मोरी से मोल्डी गाव पहुँचते ही तार से टकराकर हुआ क्रेश। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 3 लोगों की मौत की आईजी एसडीआरएफ संजय गुंज्याल ने पुष्टि की है।
दुर्घटना में कैप्टन लाल , को कैप्टन शैलेश , स्थानीय निवासी राजपाल चॉपर में उस वक्त मौजूद थे तीनो के मौत की पुष्टि हो चुकी है ၊
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी मे राहत कार्यों में लगे हेलीकॉप्टर क्रेश में
मृतकों के परिजनों को15-15 लाख रुपए देने की घोषणा की है ၊
जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम राहत कार्य में लगी है ၊
Team uk live


