ऋषिकेश - बहुत ही दुखद सूचना है कंगसाली सड़क हादसे में घायल बच्चे ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा ၊
बच्चे का नाम सूरज है जिसकी उम्र बारह वर्ष थी बच्चे के सिर पर गम्भीर चोटें आई थी जिस कारण बच्चे को आईसीयू में भर्ती किया गया था परन्तु डॉक्टर बच्चे को बचा नही पाये वहीं अब इस घटना में मृतक बच्चों की संख्या दस हो गई है ၊
क्षेत्रीय लोगों में सदमे के साथ-साथ आक्रोश भी ब्याप्त है जिस तरह से अभी तक इतनी बड़ी त्रासदी होने के बावजूद क्षेत्रीय विधायक और सांसद मौन हैं उससे यही प्रतीत होता है कि क्षेत्रीय विधायक व सांसद महोदया को क्षेत्र की पीड़ा नही है ये लोग केवल राजनैतिक रोटी सेंकने क्षेत्र में दिखाई देते हैं उसके बाद गायब हो जाते हैं ၊
जितना दोषी इस मामले में ड्राइवर उसका लड़का और स्कूल प्रबन्धन है उससे कहीं ज्यादा दोषी सरकार और उसके नुमाइन्दे हैं ၊
Team uk live


