जिलाधिकारी टिहरी वी० षणमुगम ने लिया पहला जनता दरबार ज्यादातर शिकायतें मौके पर निपटाई

Uk live
0

ज्योति डोभाल

नई टिहरी 01 जुलाई 2019 - सोमवार को नई टिहरी स्थित कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी वी. षणमुगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 16 शिकयतें पंजीकृत हुई जिनमें से पेयजल सम्बधी शिकायतें लोगों द्वारा प्रमुखता से दर्ज करायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा दर्ज 16 शिकायतों में से अधिेकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
     इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पेयजल सम्बन्धी समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही की जाए तथा फील्ड कार्यो की लोकेशन सहित फेाटोग्राफ वाट्सअप पर पे्रषित की जाए। जल संस्थान के फील्ड अधिकारी/कर्मचारी अगले 10 दिनों तक सक्रिय रहकर कार्य करें ताकि जनपद क्षेत्रान्तर्गत पेयजल व्यवस्था सुचारू बनी रहे। वहीं कुछ शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों की समस्या जनता द्वारा उठाये जाने पर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कि आस-पास के शिक्षण संस्थानों में रोस्टर बनाकर शिक्षकोें की ड्यूटी निर्धारित की जाए ताकि सभी शिक्षण संस्थानों में सभी विषयों का पठन-पाठन सुचारू रूप से होता रहे। पेयजल सम्बन्धी शिकायत ग्राम तमियार ओडाडा से प्रेम सिंह रावत एवं ग्राम मन्दर के रघुवीर सिंह रावत द्वारा दर्ज करायी गयी। वहीं राईका. मन्दार में शिक्षकों की कमी की समस्या विजयपाल सिंह रावत द्वारा दर्ज करायी गयी। जबकि जगदीश कुलिया द्वारा ग्राम पंचायत बांसकाटल गैरगढ़ी में स्वजल पेयजल योजना के घपले की जांच व कार्यवाही किये जाने सम्बन्धी शिकायत दर्ज करवायी गयी जिसकी जांच रिपोर्ट 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को दिये गये।  इसके अलावा जगदीश कुलिया द्वारा वृद्धा पेंशन के भुगतान, तहसील नरेन्द्रनगर के ग्राम भैंसर्क से अजय सिंह द्वारा एनएच-94 का प्रतिकर, ग्राम हड़म तल्ला से विजयदास द्वारा अटल आवास योजना के तहत भवन दिये जाने, ग्राम चिल्याड गाड से सोहनलाल कुकरेती द्वारा दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त हुये मकान का प्रतिकर दिये जाने, चम्बा से कुमारी मनीषा द्वारा गौरा देवी कन्याधन योजना का लाभ दिये जाने सम्बन्धी फरियाद की गयी। जबकि अन्य शिकायतें भी लोगों द्वारा दर्ज करायी गयी।
        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, एएसपी स्वपन किशोर सिंह, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि एनपी सिंह, डीडीओ आनन्द सिंह भाकुनी, परियोजना निदेशक डीआरडीए भरत चन्द्र भट्ट, ईई जल संस्थान सतीश चन्द्र नौटियाल आदि उपस्थित थे।

       Team uk live
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top