ज्योति डोभाल
पूजा गुसाईं का हुआ प्रथम आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चयन हरियाणा में उतराखण्ड राज्य का करेगी प्रतिनिधित्व ।
प्रथम आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट, विधा क्रिकेट एकेडमी व सरस्वती क्रिकेट एकेडमी के सौजन्य से एम डी एन ग्लोबल स्कूल, कैथल, हरियाणा में 1 से 5 जुलाई तक आयोजित हो रही है । जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से कई टीमें प्रतिभाग करेगी ।
ऋषिकेश के निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के प्रधानाचार्य श्री रणबीर सिंह नेगी व खेल शिक्षक दिनेश पैन्युली ने पूजा को इस प्रतियोगिता हेतु बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया ।
आपको बता दें कि पूजा गुसाईं टिहरी की सुरसिंह धार गांव की रहने वाली है व विगत कई वर्षों से क्रिकेट खेलती आ रही है आप कह सकते हैं कि क्रिकेट जैसे उसकी आत्मा में बसी हो ।
पूजा की उम्र 24 वर्ष है और अभी वह बी.पी.एड की पढाई कर रही हैं । टिहरी विधायक श्री धन सिंह नेगी जी के द्वारा समय-समय पर उनको आर्थिक मदद मिलती रही है व टिहरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री उमेश चरण गुसाईं से उनको क्रिकेट खेल किट भी प्राप्त हुई ।
यह उनका दुर्भाग्य ही है जो 2015 में उनके पिता की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी जिस कारण से उन्होंने क्रिकेट को बीच में ही अलविदा कह दिया मगर भाग्य व उनके कोच श्री भगत चौहान ने जो उनको जो नई दिशा निर्देश दिए वह पूजा के लिए किसी वरदान से कम नहीं थे जिसके कारण पूजा ने फिर खेलने का निर्णय लिया व कई प्रतियोगिता में खेला जिस कारण आज टिहरी में पूजा को एक क्रिकेटर के तौर पर जाना जाता है ।
Team uk live