कैन्टीन कर्मचारियों की मनमानी से परेशान विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग के कर्मचारियों ने संसदीय कार्य के सचिव से की लिखित शिकायत

Uk live
0

बलदेवचन्द भट्ट

देहरादून - आज विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग एवं विधायी प्रकोष्ठ देहरादून के कर्मचारियों ने विधायी एवं संसदीय कार्य के सचिव को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें विधानसभा में संचालित कैंटीन द्वारा विधायी एवं संसदीय विभाग तथा विधायी प्रकोष्ठ को उचित सुविधा न दिये जाने की शिकायत की गई ၊
कर्मचारियों का आरोप है कि विगत एक वर्ष से कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियो को कार्य अवधि में जलपान इत्यादि हेतु विधानसभा से बाहर जाना पड़ता है जिससे कार्य में भी बाधा उत्पन्न होती  है ၊ कहा कि कैन्टीन में उपलब्ध खादय सामग्री की गुणवत्ता भी ठीक नही है इससे पूर्व वर्ष 2018 विधानसभा सत्र के दौरान गैरसैंण में वितरित किये गये खाने में कॉकरोच मिलने से भी कैन्टीन कर्मचारियों के साथ पत्रकारों की तीखी नोंकझोंक भी हुई थी ၊
कर्मचारियों की मांग है कि उक्त शिकायत की मध्ये नजर रखते हुये और कैन्टीन कर्मचारियों की मनमानी को देखते हुये सचिव विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग द्वारा उक्त कैंटीन कर्मचारियो को सम्बन्धित विभाग को जलपान इत्यादि सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया जाये ၊
इस मौके पर विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग के कर्मचारियों में सत्यप्रकाश अनु० अधि० , वेदप्रकाश कुड़ियाल सहायक अधि० , खुशाल सिंह सहायक अधि० ,विशालमणि भट्ट सहायक स० अधि० , अमित कुमार कनिष्ठ सहायक , प्यारेलाल अनुसेवक आदि उपस्थित रहे वहीं विधायी प्रकोष्ठ के सुरेशचन्द स० अधिo , रवि जोशी स० अधि० , प्रवीण कुमार श्रीवास्तव अनु० , विकास चौहान पुनरीक्षक , दीप्ति पन्त पुनरीक्षक आदि उपस्थित रहे ၊
Team uk live
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top