महिला की डम्फर के टायर के नीचे सर आने से मौत


राजेश रस्तोगी

 पिथोरागढ़  -बेरीनाग तहसील में कार्यगत विमला देवी निवासी कॉण्डे किरौली शाम ऑफिस से छुट्टी होने के बाद हमेशा की तरह अपने छोटे लडके के साथ स्कूटी से घर जाती थी उसी तरह  शनिवार की शाम घर जाते वक्त उडियारी बैंड के पास डम्पर के टायरों में सर आने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई  जबकि साथ में लडके को मामूली चोटें आई हैं ၊
बता दें पिथोरागढ़ के बेरीनाग तहसील में विमला देवी कार्यरत थी ၊
डम्फर वाले को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है ၊
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त