महिला की डम्फर के टायर के नीचे सर आने से मौत

Uk live
0

राजेश रस्तोगी

 पिथोरागढ़  -बेरीनाग तहसील में कार्यगत विमला देवी निवासी कॉण्डे किरौली शाम ऑफिस से छुट्टी होने के बाद हमेशा की तरह अपने छोटे लडके के साथ स्कूटी से घर जाती थी उसी तरह  शनिवार की शाम घर जाते वक्त उडियारी बैंड के पास डम्पर के टायरों में सर आने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई  जबकि साथ में लडके को मामूली चोटें आई हैं ၊
बता दें पिथोरागढ़ के बेरीनाग तहसील में विमला देवी कार्यरत थी ၊
डम्फर वाले को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है ၊
Team uk live

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top