घनसाली थानान्तर्गत तथा अन्य जगहों के मन्दिरों से कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Uk live
0

Jyoti dobhal

टिहरी (घनसाली ) - 17/18-04-2019 की देर रात्रि को थाना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पिलवा में नरसिह देवता के मन्दिर व सैन्दुल दुर्गा मन्दिर में अष्टधातु की मूर्तियों एवं पीतल के घण्टे व तांबे , कांसे के बर्तन आदि सामान को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था जिस सम्बन्ध में थाना घनसाली में वादी पंकज लिंगवाल की तहरीर पर धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ၊ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा० योगेन्द्र रावत द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुये उनके नेतृत्व में थाना घनसाली पुलिस व SOG टीम के सदस्यों की संयुक्त टीम बनाई गई जिसको दो भागों में विभाजित किया गया ၊
एक टीम द्वारा जनपद हरिद्वार , बिजनौर, मुरादाबाद , सहारनपुर आदि क्षेत्रों में जाकर गोपनीय रुप से जानकारी एकत्रित की गई व दूसरी टीम द्वारा थाना घनसाली क्षेत्र में बाहरी ब्यक्तियों के सत्यापन के साथ साथ उनकी दिनचर्या व चाल चलन पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी ၊
इस दौरान जनपद से बाहर गई टीम द्वारा यह जानकारी एकत्रित की गई कि थाना भगवानपुर क्षेत्र के कुछ ब्यक्तियों द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों में मंदिरों में मूर्तियां , घण्टे आदि व टावरों की बैटरी चोरी का काम किया जा रहा है , जिनके घरों व सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गई किन्तु घर पर कोई मौजूद नही था ၊
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० योगेन्द्र रावत ने ब्रीफिंग करते हुये बताया कि घनसाली थाना क्षेत्र में लगातार गहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें एक बोलेरो वाहन संख्या UK17CA-0610 में संदिग्ध पांच ब्यक्तियों को रोका गया तो उनके पास से ग्राम पिलवा नरसिंह देवता का मंदिर व सेंदुल दुर्गा मंदिर व दिनांक 17-04-2019 को जनपद उत्तरकाशी में घटित रेणुका देवी मन्दिर का सारा सामान बरामद हो गया ၊

मौके पर ही मुकदमे के वादी पंकज लिंगवाल व सैन्दुल दुर्गा मन्दिर के पुजारी दिनेश प्रसाद व योगेश्वर प्रसाद भी मौके पर पहुंच गये जिनके द्वारा माल की शिनाख्त की गई ၊
पांचो अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया ၊
पांचो के नाम पता निम्न हैं -
सुलेमान पुत्र कुर्बान निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
वाजिद पुत्र लियाकत निवासी उपरोक्त
अलीम अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
शहजाद पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
नईम पुत्र हसनु निवासी ग्राम खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
इनके पास से एक शिवमूर्ति अष्टधातु की , चार चांदी के धागुले, सात चांदी की अंगूठी , तीन तांबे की गागर, तीस पीतल के बड़े घंटे , दो कांसे की थालिया , दो पीतल के दीपक , तीन छोटी घंटी ,दो तांबे के गडुवा बरामद किये गये ၊
वरिष्ठ पुलिस  अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम को ढाई हजार एवं पांच हजार की इनामी राशि से नवाजा जायेगा ၊
गिरफ्तार करने वाली टीम में क्रमशः

थानाध्यक्ष घनसाली प्रदीप सिंह रावत
उपनिरीक्षक विक्रम विष्ट(SOG)
उप निरीक्षक विजय थपलियाल
उप निरीक्षक आशीष भट्ट
कानिo 35 ना० पु० गजेन्द्र सिंह
कानि० 333 ना० पु० राकेश कुमार
कानि० 166 ना० पु० राजवर्धन सिंह SOG
कानि० 142 ना० पु० अरविन्द रावत SOG
कानि० 254 ना० पु० उबैदुल्ला SOG शामिल रहे ၊
पांचों अभियुक्तों को आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ၊
Team uk live

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top