Jyoti dobhal
नई दिल्ली- दक्षिण कश्मीर में आतंकियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये गुरुवार को सेना ने दो जिलों में चार दहशतगर्दों को मार गिराया है ၊
शोपियां ने शाम करीब चार बजे सेना की 44 राष्ट्रीय रायफल्स की एक पेट्रोलिंग टीम पर हुये हमले के बाद जवानो ने हमले की वारदात में शामिल तीन आतंकियो को ढेर कर दिया ၊
इससे पहले पुलवामा जिले में गुरुवार सुबह एक एनकाउन्टर के दौरान तीन आतंकी मार गिराये थे ၊
सेना ने पुलवामा के डालीपोरा इलाके में गुरुवार सुबह हुई एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था ၊
ये आतंकी डालीपोरा के एक घर छुपे हुये थे ၊ जांच में यह बात सामने आई कि तीनो आतंकी जैश ए मोहम्मद के थे ၊
Team uk live