विकासखण्ड चम्बा के कई गांवो में पेयजल संकट

Uk live
0


चम्बा - विकासखण्ड चम्बा की पट्टी अकारिया के ग्राम कुल्पी , अखोडीसेरा व केशरधार नैचोली कठूड में भयंकर पेयजल संकट के कारण जनता दूर से पानी लाने व गांवों में बनाये गये टैंको में घण्टो इंतजार करने से परेशान हैं ၊
केशरधार नैचोली में अस्पताल , पशु सेवा केन्द्र , डाकघर , मिनि बैंक , मातृशिशु कल्याण केन्द्र , बेसिक स्कूल , इंटर कालेज , आंगनबाड़ी केन्द्र के कर्मचारी परेशानी झेल रहे हैं तो वही स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए भोजनमाताओं ने नौलपानी नामक तोक के प्राकृतिक स्त्रोत से चढ़ाई चढ़कर पानी ढोकर लाना पड़ता है वहीं अन्य छात्र प्राकृतिक स्त्रोत पर जाने को मजबूर हैं ၊
ग्राम कुल्पी में मात्र एक रिजर्व टैंक पर पानी के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है या फिर दूर गदेरे के प्राकृतिक स्त्रोत पर जाना पड़ता है ၊
गांव वालों ने सड़क ने पास हैण्डपम्प लगाने की मांग पिछले साल जून 2018 में की थी लेकिन अभी तक हैण्डपम्प भी नही लग सका है ၊
कुल्पि , केशरघाट , अखोड़ी , सेरा के ग्रामीणों ने बताया कि घण्टाकर्ण पेयजल योजना के पाइप बिछने से आश जगी थी लेकिन उस पर भी कछुवा गति से काम चल रहा है ၊
पांच वर्ष बीतने पर भी स्थिति जस की तस है ၊
आज प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल , रविन्द्र सेमवाल ,उम्मेद सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या समाधान की मांग की है ၊
Team uk live
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top