सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर भर्ती घपले में अभी तक दोषियों पर कार्यवाही न होने से आवेदकों में रोष

Uk live
0

नई टिहरी- टिहरी जिले के राष्ट्रीय क्षय रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत एसटीएस (सीनियर ट्रीटमेट सुपरवाइजर) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया मामले में हाइकोर्ट के निर्देशों के तहत कार्यवाही न होने पर आवेदको ने नाराजगी जताई है ၊
उन्होने डियम टिहरी सोनिका को ज्ञापन भेजकर कोर्ट आदेशों के तहत उचित कार्यवाही की मांग की है ၊
डियम को दिये ज्ञापन में धर्मेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि 2017 में स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय क्षय रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत एसटीएस के चार पदों की विज्ञप्ति निकाली थी ၊ भर्ती प्रक्रिया के बाद इसमे गड़बड़ी की आशंका जताते हुये तीन अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताते हुये जांच की मांग की थी ၊ इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने चार अन्य लोगों को नियुक्ति दे दी ၊
डीएम ने सीडीओ टिहरी को जांच अधिकारी बनाते हुये रिपोर्ट मांगी थी  ၊सीडीओ की जांच में आरोप लगाने वाले अभ्यर्थियों की आपत्ति सही पाई गई जिस पर डीएम ने भर्ती निरस्त कर दी ၊ कार्यरत चार लोगों ने डीएम के ऑर्डर के खिलाफ हाइकोर्ट से स्टे ला दिया ၊ धर्मेन्द्र पंवार मनीष नेगी, पवन रमोला ने भी मामले में हाइकोर्ट में वाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई थी ၊
अब हाइकोर्ट ने गेंद डियम के पाले में डाल दी है कोर्ट ने डियम टिहरी को इस मामले में अपने स्तर से संज्ञान लेने को कहा है परन्तु अभी तक डियम टिहरी  द्वारा इस मामले में कोई भी कार्यवाही नही की गई है जबकि सारा मामला साफ - साफ दिख रहा है इस मामले में अभी तक कोई भी कार्यवाही न होना सीधा-सीधा प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है ၊
 Team uk live
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top