उत्तरकाशी में पिछले 5 सालों से हर दिन यूही बहता जारहा है सड़को पर सीवर लाइन का गन्दा पानी वही इस पानी की बदबू सड़को पर आवाजाही करने वालों के नाक में दम करदेता है जिससे लोगों को सड़क पर चलने में दिक्कतें आती हैं ၊
इसका रख रखाव जलस्थान विभाग के पास है किन्तु विभाग के अधिकारी इस पर काम करने की बजाय लोगों को शिविर कनेक्शन लेने की बात तक सीमित रह जाते हैं।
लम्बे समय से हो रहे रिशाव से अधिकारियों को इस से कोई फर्क पड़ता नही दिखाई देता है ၊ जबकि आस्था की यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओ के लिए जिला प्रशासन उत्तरकाशी स्वच्छता के प्रति कितनी जागरूक है उसकी पोल खोलता दिखाई दे रहा है सड़को पर बहता गन्दा नाला आखिर कब तक यूंही नालों की बजाय सड़कों पर पानी देगा जलसस्थान उत्तरकाशी
Team uk live


