ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : प्रदेश के राजकीय एवँ राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में विद्यालय खुलने एवँ छुट्टी के वर्तमान टाइम टेबल में परिवर्तन का अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड ने विरोध किया है ।
अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण एवँ प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी ने कहा कि उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला प्रदेश है यंहा पर मैदानी क्षेत्रों में गर्मियों में एक बजे के बाद विद्यालयों में छात्र छात्राओं के लिए पठन पाठन के लिए अनुकूल मौसम नहीं रहता है और पहाड़ी क्षेत्रों शर्दियो में दूर दराज से आने वाले बच्चों के लिए सुबह 8.50 तक विद्यालय में पंहुचना संभव नहीं है दूसरी ओर जंगली जानवरों का भय भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है इसलिए यह व्यवस्था उत्तराखंड में व्यवहारिक नहीं है ।इसे पूर्व की भांति ही यथावत रखा जाना चाहिए।
अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में तीन माह से अधिक समय से रिक्त पदों को पुनर्जीवित करवाए जाने सम्बन्धी नियम को तीन वर्ष किया जाना चाहिए क्योंकि अधिकांश समय पर इन विद्यालयों में भर्ती पर रोक लगी है जो आज भी अघोषित रूप से लगी हुई है इसी वजह से इन पदों पर समय से भर्ती नहीं हो पाई है इसके लिए शासन एवँ विभाग स्वयं जिम्मेदार है और इसका कारण विद्यालयों से पूछा जा रहा है विद्यालयी शिक्षा अधिनियम में पदों को पुनर्जीवित करने का अधिकार शिक्षा निदेशक दिया गया है लेकिन शासन इसके लिए वित्त विभाग से अनुमति का आदेश कर रहा है जो कि अधिनियम का उल्लंघन है उच्च न्यायालय के निर्देशों पर जिन विद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया गतिमान है शासन इन विद्यालयों में भी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को अनावश्यक रूप से उलझाने का कार्य कर रहा है जिससे अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।उन्होंने रिक्त पदों को पुनर्जीवित करने की समय सीमा तीन माह की जगह तीन साल करने , भर्ती पर लगी अघोषित रोक को हटाए जाने एवँ अविलम्ब भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की माँग की है ।
माँग करने वालों में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा,मदन मैखुरी,डॉक्टर योगेश जोशी, मंत्री सुनील पैन्यूली ,गढ़वाल मंडल अध्यक्ष शिव सिंह रावत, मंडलीय मंत्री बाल मनोज रावत, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशन सिंह मेहता एवँ मंडलीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह मेहरा , जिलाध्यक्ष देहरादून अनिल नौटियाल एवँ ज़िला मंत्री विजयपाल सिंह जगवाण, जिलाध्यक्ष टिहरी गढ़वाल शिव सिंह रावत ,ज़िला मंत्री नवीन बडोनी , जिलाध्यक्ष चमोली नरेंद्र सिंह रावत ज़िला मंत्री दीप चन्द्र सती, जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग बलवीर सिंह रौथाण ज़िला मंत्री बीरेंद्र सिंह बर्तवाल, जिलाध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल देवेंद्र कुमार ज़िला मंत्री एम बी सारंग, जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा हीरा सिंह मेहरा ज़िला मंत्री विजय सिंह गैडा,जिलाध्यक्ष हरिद्वार अरविंद सैनी ज़िला मंत्री अभय ढोडियाल,जिलाध्यक्ष उधम सिंह नगर उदय प्रताप सिंह ज़िला मंत्री .डॉक्टर आज़ाद अली, पुष्कर सिंह पोखरिया.,आर सी, शर्मा ,दिनेश डोबरियाल,गिरीश सेमवाल,राजेश बहुगुणा,विनोद बिजल्वाण, सुरेश ममगाईं, श्रीनिवास उनियाल,अनुराखी बौद्ध आदि सम्मिलित थे।

