भिलंगना की प्रथम बीडीसी बैठक हुई संपन्न"

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : विकासखण्ड भिलंगना की प्रथम बीडीसी की बैठक आज विकासखण्ड सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख राजीव  कण्डारी की अध्यक्षता तथा स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह व जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।


इस अवसर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सदन के उपस्थित सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं से सदन को अवगत कराया जिसपर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।


सदन के सदस्यों द्वारा आपदा ग्रस्त क्षेत्र में धनराशि दिलाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने अधिकांश प्रस्ताव को मंजूरी देने की बात कही तथा धनराशि स्वीकृत करने की बात कही उन्होंने बताया कि आपदा क्षेत्रों में कार्य प्रगति पर है।


जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में अपनी-अपनी योजनाओं से संबंधी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें तथा क्षेत्र का समय-समय पर दौरा करें ताकि आम जनमानस को हो रही दिक्कतों का समाधान किया जा सके।


ग्राम प्रधान जमोलना सुमति सेमवाल ने उनके गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने तथा क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर व पेयजल योजना तथा क्षतिग्रस्त मार्गो के निर्माण तथा प्रभावित कास्तकारों को प्रतिकर दिलाने की मांग की।

 ग्राम प्रधान कर्ण गांव उदय नेगी द्वारा केपार्स के पास लगे जीओ के टावर को सुचारू करने की मांग की गई।



प्रधान ग्राम तिसरियाड़ा शिवानी भट्ट ने विनकखाल- तिसरियाड़ा- चानी मोटर मार्ग की वित्तीय स्वीकृति की मांग, क्षेत्र में जंगली जानवरों से फसल व मानव सुरक्षा तथा सोलर लाईट लगाने की मांग की। ग्राम प्रधान मंदरा सुचिता देवी ने आपदा में भेजे गये एस्टीमेंटों पर धन आवटन करने की मांग की। प्रधान बूढाकेदार बचेन्द्र प्रसाद द्वारा क्षेत्र में पेयजल की समस्या उठायी जिसपर जल संस्थान को जल्द ही स्थिति ठीक करने के निर्देश दिए गए।


क्षेत्र समिति सदस्य मुयाल गांव की गुड्डी कुकरेती द्वारा  फलेण्डा - दाबसौड़ तथा सेमल्थ - हुलाना खाल बैण्ड और गैरिया - गोदी मोटर मार्ग निर्माण करने तथा मुयाल गांव - तोण खण्ड मोटर का सुधारीकरण करने व फलेण्डा में खेल मैदान के विस्तारीकरण और क्षेत्र में गैस आपूर्ति करने की मांग की गई। 


बीडीसी बैठक के उपरांत घनसाली विधायक एवं जिलाधिकारी टिहरी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत भैरवनाथ एवं दुर्गा स्वयं सहायता समूह के मसाला प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया।


बीडीसी बैठक में ज्येष्ट उप–प्रमुख प्यार सिंह बिष्ट,  कनिष्ठ उप–प्रमुख कृष्ण गैरोला, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय, जिला विकास अधिकारी मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top