ज़िला सहकारी मेले को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के लिये खेल प्रेमियों ने ज़िला अधिकारी को दिया ज्ञापन

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच टिहरी के सदस्यों ने स्थानीय युवायों,खेल प्रेमीयों व खेल संघटनो के साथ जिला अधिकारी टिहरी से मिलकर अगले हफ्ते होने वाले ज़िला सहकारी मेले को बौराड़ी स्टेड़ीयम के स्थान पर किसी अन्य जगह  स्थानांत्रित किये जाने की गुहार लगायी , मंच के पदाधिकारीयों,  खेलप्रेमियो व विंटर कप के आयोजको ने अपनी बात रखते हुये कहा कि यह माह खेल और खिलाडीयों के लिये बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकी खेल महाकुम्भ, तथा वॉलीवाल, सॉफ्टबाल, व क्रिकेट समीत कई एसोशिएशन के वार्षिक आयोजन होने हैं, स्थानीय युवा जिनकी तैयारियों मे लगे हैं, और विभिन्न खेलो के लोकल टूर्नामेंटस भी अभी होने बाकी हैं , जिस हेतू मैदान की उपलब्धता आवश्यक है I जिस पर ज़िला अधिकारी ने  सभी को सहकारी मेले को अन्यत्र स्थानांत्रित करने का अश्वासन दिया , 

इसके पश्चात डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष असद आलम ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि खेल मैदान की खिलाड़ीयों हेतू उपलब्धता से खिलाड़ी समय रहते अगामी खेल आयोजनो की तैयारी कर पायेंगे  I 

इस अवसर पर विंटर कप के आयोजको गौरव कठैत, ऑलइंडीया बेसबाल खिलाडी आकाश शाह, क्रिकेट खिलाडी किशन प्रसाद व अनिरुद्ध सिंह खेल प्रेमी गोविन्द बिज्लवाण, आयुश, श्रीयांश व दिव्यांशु अादि उपस्थित थे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top