संपादक : ज्योति डोभाल
टिहरी : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश महोदय श्री अमित कुमार सिरोही के निर्देशानुसार आज दिनांक 20.12.2025 को नगर पालिका सभागार, नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी जी द्वारा उपस्थित जनमानस व पर्यावरण मित्रों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कानून 2016 व अन्य विषयों पर विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई।जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेन्द्र गुसाईं द्वारा बच्चो के अधिकारों व सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी l
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी आलम सिंह रावत, अधिवक्ता प्रमोद सिंह नेगी, सदस्य बाल कल्याण समिति राजेंद्र गुसाईं, रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मियां, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र सरिता कोठियाल, उषा कैंतुरा आदि उपस्थित रहे।


