ऑल सेंट्स कान्वेंट स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी 20 दिसंबर : शनिवार को आंलसेंट कान्वेंट स्कूल नई टिहरी में विधालय शीत कालीन अवकाश के लिए आज से एक माह के लिए बंद होने‌ पर आज विधालय के‌ छात्र-छात्राओं , शिक्षक -शिक्षिकाओ ,स्टाफ एवं प्रबंधकने कि्शमस डे मनाया ,इस अवसर पर विधालय के छात्र -छात्राओं ने आकृषक  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर छात्र -छात्राओं के द्वारा ईशा मसीह के जन्म व जीवन पर आधारित सुंदर नाटक प्रस्तुत किया गया ।। अपने संबोधन में विधालय के प्रबंधक फादर जोश टी.जे. ने प्रभू ईसा मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए ,इस अवसर पर विधालय के प्रबंधक व शिक्षको के द्वारा छात्र  -छात्राओं के लिए विभिन्न आकृषक कार्यक्रम रखें गये।। लकी ड्रा कक्षावार रखा गया ।। जिसमें प्रत्येक कक्षा के छात्र -छात्राओं में से एक लकी ड्रा विजेता को आकृषक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top