रिपोर्ट : डी पी उनियाल
टिहरी : विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत नैचोली व निकटवर्ती क्षेत्रों में गुलदार की धमक से ग्रामीण दिन ढलने से पहले ही घरों में बैठ जाते हैं, अब तक गुलदार फिपल्टी, नैचोली, नौल्टा, पयालगांव मे बकरियों को अपना निवाला बना चुका है,कल दोपहर मे नैचोली निवासी परमानन्द की बकरी को घर से ही कुछ दूरी पर गुलदार ने मार दिया,शाम को फिर चार बजे मूर्ति राम नौटियाल के मकान के निकट से परमानन्द के कुत्ते पर हमला कर दिया , जैसे ही लोगों ने शोरगुल किया गुलदार भाग गया लेकिन कुत्ते के गले पर नाखून मारने से घायल पडा है। घटना की सूचना पूर्व उप प्रधान मस्तराम उनियाल व राजीव रुडोला ने वरिष्ठ पत्रकार दिनेश प्रसाद उनियाल को दी है, सूचना मिलते ही बन विभाग गजा अनुभाग के बन दरोगा बिरेंद्र सिंह विष्ट ने वन वीट अधिकारी बलवीर सिंह पंवार ने नैचोली पहुँच कर तीन फाॅक्स लाइटें व एक ट्रैप कैमरा लगाकर ग्रामीणों को कहा कि गुलदार की आवाजाही अगर दिखाई देती है विभाग को सूचना देंवें, उन्होंने कहा कि जहाँ पर ट्रैप कैमरा लगाया गया है एक सप्ताह में दूसरी जगह पर भी लगाया जायेगा फाॅक्स लाइटों को भी बदल बदल कर देखा जायेगा कि गुलदार का आवागमन किधर से हैं। कहा कि गुलदार अगर किसी बकरियों या घरेलू पशुओं पर हमला करता है तो सूचना पर पिंजरा लगाने की व्यवस्था कर दी जायेगी लेकिन मृत मवेशी को हटाना नहीं है गुलदार उस स्थान पर आता है। फाॅक्स लाइटें व ट्रैप कैमरा लगाते समय पूर्व उप प्रधान मस्त राम उनियाल,व विजयराम उनियाल, मूर्ति राम नौटियाल, धीरजमणी उनियाल, देवेंद्र उनियाल मौजूद रहे।


