अल्पसंख्यकों के हित संरक्षण के लिए लोकतंत्र का हर स्तंभ प्रतिबद्ध: त्रिपाठी

Uk live
0

रिपोर्ट : सोमवारी लाल सकलानी ( निशांत )



टिहरी : भारतीय लोकतंत्र का प्रत्येक स्तंभ अल्पसंख्यकों के हित संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है जो कि सभी का संवैधानिक कर्तव्य भी है।

 संविधान द्वारा संरक्षित नागरिकों के मूल अधिकार भी अल्पसंख्यक हितों की गारंटी प्रदान करते है। इसके अलावा अल्पसंख्यकों को अपने धर्म, भाषा, संस्कृति आदि के पालन और प्रचार प्रसार का विशेषाधिकार भी प्राप्त है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भी अल्पसंख्यक समुदाय के हित और उनके विकास के लिए कार्य करता है। किसी अल्पसंख्यक को अपने किसी अधिकार के लिए सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा अधिकार मित्रों से संपर्क कर सकते है। यह बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव  आलोक राम त्रिपाठी ने गुरुवार  को अल्पसंख्यक अधिकार संरक्षण दिवस के अवसर पर सुनार गांव, चम्बा में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में कही। 
 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश  अमित कुमार सिरोही के निर्देशानुसार उक्त विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर मे सचिव द्वारा बताया गया कि इस दिवस को मनाने के उद्देश्य, जनमानस से जुड़े मुद्दों की समझ को बढ़ावा देना और अल्पसंख्यक व्यक्तियों के सम्मान, अधिकारों और कल्याण के लिए समर्थन जुटाना है। यह दिवस समाज और विकास के हर स्तर पर अल्पसंख्यक व्यक्तियों के अधिकारों और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
 हर साल यह दिवस मनाया जाता है, जिससे अल्पसंख्यक व्यक्तियों के अधिकारों की सुरक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया जाता है, ताकि वे समाज में दूसरों के साथ पूरी तरह, समान रूप से और प्रभावी रूप से भाग ले सकें और अपने जीवन के सभी पहलुओं में किसी भी बाधा का सामना न करें। उक्त बातों के अलावा सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान एवं जेनेरिक दवाओं के महत्व के बारे में जानकारी दी। 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के रिटेनर अधिवक्ता  राजपाल सिंह मिंया द्वारा मोटर अधिनियम व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यशैली के बारे में जानकारी दी गई।
  कवि  सोमवारी लाल सकलानी द्वारा अपनी कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनमानस को महत्वपूर्ण संदेश दिया।
 थाना चम्बा के सबइंस्पेक्टर राकेश कुमार राणा द्वारा भी कई कानूनी पहलुओं पर जानकारी प्रदान की गई,
इस अवसर पर नायब तहसीलदार  धर्मवीर प्रकाश, ग्राम प्रधान अनिशा खातून, राजस्व विभाग के कर्मचारीगण मनोज बिजल्वाण,  भुवनेश रतूड़ी, प्रधान प्रतिनिधि  मोहम्मद इमरान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र गुड्डी रावत, कृष्णा रौतेला, कविता राणावत उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top