निशुल्क नेत्र शिविर में 50 लोगों ने कराया पंजीकरण, 11 लोगों का होगा आप्रेशन "

Uk live
0


  गजा (डी पी उनियाल) :   नगर पंचायत गजा मे राही नेत्र धाम देहरादून द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जाँच शिविर में 50 लोगों ने पंजीकरण कराया है, निशुल्क नेत्र जाँच शिविर में राही नेत्र अस्पताल देहरादून की ओर से डा. विभा, डा. विशाल, व दीपक गुंसाई, दीपक खत्री की टीम ने आये हुए मरीजों का पंजीकरण से लेकर जांच मे सहयोग किया। डा. विभा व डा विशाल ने बताया कि शिविर में 11 लोगों को मोतियाबिंद के बाद आप्रेशन के लिए कहा गया है। आप्रेशन कराने वाले लोगों को गजा से देहरादून निशुल्क ले जाया जायेगा तथा आप्रेशन कराने के बाद गजा वापस निशुल्क वाहन की सुविधा मुहैया करायी जायेगी। बताया कि कल नकोट पंचायत घर मे भी निशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया गया है वहाँ के लोगों को आप्रेशन कराने के बाद नकोट लाया जायेगा। कहा कि नगर पंचायत गजा मे आयोजित शिविर में लोगों को आंखों की बीमारी के बारे में भी जानकारी दी गई है ताकि लोग सुरक्षित रहें। शिविर में नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य गौंसारी ताजबीर सिंह खाती व पूर्व सभासद विनोद सिंह चौहान ने कहा कि समय समय पर आंखों की जांच शिविर का आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को लाभ मिलता है। इस अवसर पर नगर पंचायत के अजय सिंह, नितेश चौहान, कु. नेहा, के अलावा सतीश, रवि ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top