ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल ने जनता दरबार कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। इस मौके पर 34 आवेदन पत्र दर्ज किए गए, जो पुनर्वास, लघु सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, खनन, खण्ड विकास आदि अन्य विभागों से संबंधित रही।
इस दौरान सीएम हेल्पलाइन और जन समर्पण पोर्टल पर दर्ज लम्बित शिकायतों की समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को समयान्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करने तथा जो शिकायतें क्लोज हो गई हैं, उन्हें पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये गये।
जनता दरबार में ग्राम हटवाल गांव के गुमानदास, कुमली देवी ने आपदा से हुए नुकसान का क्षतिपूर्ति दिये जाने का अनुरोध किया, जिस पर एसडीएम टिहरी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य मजगांव यशपाल सिंह ने मझगांव के विनोद सिंह के पारम्परिक घराट क्षतिग्रस्त होने तथा लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाये गये चैक डैम से कृषि भूमि की क्षति की शिकायत की गई, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम जाखचौरा के बेताल सिंह सरियाल ने डोबरा जाख से कोटी कालोनी पर्यटन रोड़ के चौड़ीकरण के कारण मकान की क्षतिपूर्ति की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को जांचोपरान्त आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। ग्राम कोरदी की अनिता देवी, चन्दभागा देवी ने पीएम आवास दिलवाये जाने का अनुरोध किया, जिस पर बीडीओ प्रतापनगर को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रतापनगर (आईएएस प्रशिक्षु) स्नेहिल कुंवर सिंह, सीएमओ श्याम विजय, एसडीएम संदीप कुमार, डीडीओ मो. असलम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


