बौराड़ी स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी 04 नवम्बर :  राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय नरेन्द्र नगर टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में टिहरी सॉफ्टबॉल संगठन के सहयोग से बौराड़ी  स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी इशिता सजवान अति विशिष्ट अतिथि नरेश हल्द्वानी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक सचिव उत्तराखंड सॉफ्टबॉल संगठन सुखदेव बडोनी जिला पंचायत सदस्य दर्शनी रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। 

मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों से खेलों के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया l

 उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा भी खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है एवं राजकीय सेवाओं में भी उनके लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है l

इस अवसर पर टिहरी सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह रावत एवं सचिव कमलनयन रतूडी ने सभी अतिथियों का सम्मान किया एवं अपना अमूल्य Icon देने के लिए आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। 

आज खेले गए मैचों में पूल A के पहले मैच में टिहरी और अल्मोड़ा के बीच खेले गए मैच में 13  3 के स्कोर से टिहरी विजेता रहा ।

उत्तरकाशी ने हरिद्वार को 8   7 से दूसरे मैच में पराजित किया l

 तीसरे मैच में देहरादून ने हरिद्वार को 15- 2  के स्कोर से पराजित किया ।

पूल B में आज खेलें गए मैचों में रुद्रप्रयाग और नैनीताल के बीच खेले गए मैच में रुद्रप्रयाग ने नैनीताल को 12 -2 से पराजित किया ।

दूसरे मैच में चमोली और पौड़ी के बीच में खेले गए मैच में पौड़ी ने 15   2 से चमोली को पराजित कर मैच जीता l

आज के कार्यक्रम सॉफ्टबॉल कोच यजुवेंद्र चौहान,  रेफरी बोर्ड से वेरु मल्लाह,संरक्षक चक्रधर बद्री,  राजेंद्र डोभाल, दर्शन गोसाई  टी टी राणा, रॉकेश चंद,मंजू रमोला, राखी भट्ट,  मोनिका,  बिजेंद्र नेगी,  नरेश मोहन भट्ट,संजय घिल्डियाल कमल सिंह नेगी,नवीन उनियाल,ऋचा नकोटी आदि उपस्थित रहेl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top