टिहरी जिले की बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस ने मुख्य चिकित्साधिकारी का किया घेराव

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



 नई टिहरी  : मंगलवार को कांग्रेस पार्टी और सामाजिक संगठनों के एक शिष्टमंडल ने टिहरी जिले की बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में मुख्य चिकित्साधिकारी का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंप कर व्यापक चर्चा की l


 चर्चा के दौरान बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं पर कई बार लोग उद्वेलित हुए किंतु उपस्थित वरिष्ट नेतागणों ने मामले को संभालते हुए सकारात्मक चर्चा कर जनता तक सही जानकारी पहुंचे नेता अधिकारी गुमराह न करे यह प्रयास किया।


 कांग्रेस शहर  अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने ज्ञापन को पढ़कर सुनाया ,फिर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज राणा और नरेंद्र चंद रमोला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चम्बा की हालत का बखान किया l

उन्होंने कहा कि लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है, समय रहते व्यवस्थाओं को चुस्त दुरस्त किया जाएं क्योंकि  चम्बा चारो दिशाओं के मध्य का स्थान है, इसलिए यहां स्वास्थ्य सिस्टम ठीक किया जाय।


जिला पंचायत के दोनों पूर्व सदस्यों  आनंद सिंह बेलवाल और जयवीर रावत ने अनेकों खामियों को गिनाया, उन्होंने धनोल्टी, थत्युड, कडीसौड आदि क्षेत्रों में डाक्टरों की तैनाती सहित अनेक समस्याओं को उठाया।

 जिला पंचायत उपाध्यक्ष मानसिंह रौतेला तथा जिला पंचायत सदस्य विजयपाल रावत,गबर सिंह रावत ने  पिलखी की समस्या को उठाया और दो दो गर्भवती महिलाओं की मृत्यु पर दुख जताते हुए CMO से जवाब मांगा।


 जिला पंचायत के पूर्व सदस्य मुरारीलाल खंडवाल ने प्रतापनगर क्षेत्र के सब सेंटरों की समस्याओं को उजागर किया।

 पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि टिहरी में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति को स्पष्ट करने का आग्रह किया गया जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने विस्तृत रूप से बताया कि अभी तक क्या क्या कार्यवाही हुई है, किंतु जब शांति  भट्ट ने पूछा कि क्या  NMC की स्वीकृति नहीं मिल चुकी है तो CMO Tehri ने कहा"कि अभी तक NMC नेशनल मेडिकल काउंसिल की स्वीकृति नहीं मिली है, और यह तथ्य भी सही है कि मुख्यमंत्री ने टिहरी में मेडिकल कॉलेज की अपनी ही की हुई घोषणा को विलोपित कर दिया था", वही जाखणीधार के लामरीधार के आयुष अस्पताल जो विगत आठ सालों से अधर में लटकाने का मुद्दा भी शान्ति भट्ट ने उठाया, साथ ही चम्बा, पिलखी नई टिहरी के जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर भी व्यापक रूप से चर्चा की गई।


 राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट  एवम् सोमदत्त उनियाल, मुशर्रफ अली, ममता उनियाल  ने आंदोलनकारीयो को शासनादेश के अनुरूप सुविधाएं न मिलने का मामला भी उठाया।

 ज्ञापन देने वालों तथा चर्चा मे  जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट,शान्ति प्रसाद भट्ट, सूरज राणा, नरेंद्रचन्द रमोला, सोबन सिंह नेगी, कुलदीप पंवार, विजयपाल रावत, मुरारीलाल खंडवाल, आनंद सिंह बेलवाल, जयवीर रावत सोम दत्त उनियाल, मुशर्रफ अली, ममता उनियाल, गबर सिंह रावत, संतोष आर्य, वीरेंद्र दत्त, अजय लाल, श्याम लाल, बी एस मखलोगा, गिरवीर सिंह नेगी, आदि उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top