ज्योति डोभाल संपादक
घनसाली : 27 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन जनान्दोलन, धरना सीमान्त क्षेत्र-घनसाली की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के विरुद्ध अनिशा रावत, रवीना कठैत व पूरब सिंह रावत को न्याय दिलवाने हेतु घनसाली पूर्व विधायक भीमलाल आर्य समर्थकों संग अनिश्चितकालीन धरने पर हैं l
भीमलाल ने uklive से बातचीत मे कहा कि जन भावनाओ के अनुरूप उनकी मुख्य मांगे सरकार से हैं जिनके पूरे होने तक आंदोलन जारी रहेगा l
उनकी मुख्य मांगो मे सीमान्त घनसाली क्षेत्र में "समस्त बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित, स्वास्थ्य परीक्षण की समुचित आधुनिक सुविधामों युक्त' आधुनिक स्वास्थ्य केन्द्र' की स्थापना ।
2:- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र - पिलखी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-बेलेश्वर में मानकानुसार स्वास्थ्य सुविधाओं सहित, चिकित्सकों की नियुक्ति।
3:- जनभावनाओं के अनुरूप "उप-जिला चिकित्सालय" की स्थापना।
4:- बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण स्व० अनिशा रावत,स्वo रवीना कठैत व स्व पूरब सिंह रावत की मृत्यू की उच्चस्तरीय जांच, परिवारजनों को 20-20 लाख का मुआवजा / आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी।
5:-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-पिलबी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-बेलेश्वर से प्रसूता माता-बहिनों व अन्य रोगियों को उचित स्वास्थ्य उपचार हेतु बेस अस्पताल-श्रीनगर गढ़वाल रेफर न किया जाए, एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर किया जाए।
6:- पोस्ट मार्टम (शवविच्छेदन) केन्द्र की स्थापना।
7:-सीमान्त क्षेत्र - घनसाली के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में मानकानुसार स्वास्थ्य सुविधा सहित चिकित्सकों की नियुक्ति l
इस मौके पर कोटी फैमूल केमर ढुंगमन्दार भिलंग, नैलचामी, ग्यारहगांव, हिन्दाव, बासर, थाती कढूड़, आरगद, गोनगड) के ग्रामीणों सहित स्नेह कैलाश बड़ोनी) अध्यक्ष संघर्ष समिति/व्यापार मण्डल घनसाली, जसवीर सिंह नेगी संरक्षक, सूरवीर लाल संरक्षक, भीम लाल आर्य संयोजक, प्रताप सिंह सजवाण संरक्षक, लक्ष्मी प्रसाद जोशी संरक्षक, सूरत सिंह रावत उपस्थित रहे l


