ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : अंडर 17 बालक वर्ग 4 गुना 100 में चंबा प्रथम कीर्ति नगर द्वितीय ,नरेंद्र नगर तृतीय
अंडर 19 बालक वर्ग 4×100 में कीर्ति नगर प्रथम, जौनपुर द्वितीय और चंबा तृतीय स्थान
अंडर 17 बालिका वर्ग हैमर थ्रो में अक्षिता राइका नकुरची प्रथम,सपना राइका बनाली चम्बा,अर्चना राइका आगर तृतीय
अंडर 19 बालिका हैमर थ्रो में सलोनी राइका नकुरची प्रथम,मानसी नकुरची द्वितीय, अंकिता राइका आगर नरेंद्रनगर तृतीय
U 19 बालक वर्ग त्रिकूद में जितेंद्र राइका कोटबिशन प्रथम,विशाल राइका नैचुली द्वितीय, दीपक रावत राइका थट्यूड तृतीय
U 17 बालक वर्ग त्रिकूद में मयंक राइका किलकिलेश्वर प्रथम,प्रिंस राइका क्यारी चम्बा द्वितीय,अजित राइका नैचुली तृतीय
U 19 बालिका त्रिकूद में प्रीति राइका घुमेतिधार प्रथम,अंशिका राइका धारकोट द्वितीय,पार्वती राइका नकुरची तृतीय।
U 17 बालिका 4×100 रिले रेस में कीर्तिनगर प्रथम, जौनपुर द्वितीय, चम्बा तृतीय
U 17 बालक हैमर थ्रो में रोबिन कंडारी राइका कीर्तिनगर प्रथम,शिवांश राइका थट्यूड द्वितीय, शैलेश राइका कमांद तृतीय
U 19 बालक हैमर थ्रो में कपिल बेलवाल राईका नकुरूचि प्रथम, रोबिन सिंह राईका दीनगांव प्रताप नगर द्वितीय ,अनीश गारु राइका ढूंगीधार चंबा तृतीय
अंडर 17 बालिका वर्ग 4 गुना 100 रिले रेस में कीर्तिनगर, प्रथम जौनपुर द्वितीय, चंबा तृतीय
U 19 बालिका भाला फेंक मीनाक्षी राइका पुजार गांव प्रथम , तानिया राइका धारकोट द्वितीय, ऋषि राइका म्यानी तृतीय
अंडर-19 बालक वर्ग सूरज राईका छाम प्रथम, सुजल राणा राईका चंबा द्वितीय, सुजल राईका कमांद तृतीय
अंडर-19 बालक वर्ग 800 मी , 1500 मीटर और3000 मी0 रेस में कौशिक राईका कीर्ति नगर प्रथम, हिमांशु रावत राईका लालूरी खाल द्वितीय ,विवेक नेगी राईका धारकोट तृतीय
अंदर-19 बालक वर्ग गोला फेक में मोहित राईका घुत्तू प्रथम ,रोबिन सिंह राईका दिनगांव द्वितीय सुमित राईका क्यारी चंबा तृतीय
शुभम रावत अंदर-19 बालक वर्ग चक्का फेक में रोबिन सिंह राईका दिनगांव प्रथम, गौरव राईका कमांद द्वितीय, अनुज राइका पलेठी डोबलेउ तृतीय
अंडर-19 बालक वर्ग ऊंची कूद में जितेंद्र राईका कोटबिशन प्रथम, शिवम रावत राईका बैरगनी पाली द्वितीय ,आयुष राणा राईका गालुड़धार तृतीय
काजल राईका चंबा ने 100 मीटर 200 मीटर और 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर बालिका वर्ग की चैंपियनशिप और बालक वर्ग की चैंपियनशिप कौशिक राइका कीर्तिनगर ने 800,1500 और 3000 मी में प्रथम स्थान प्राप्त कर हासिल की।


