ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी17 अक्टूबर : उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश अमित कुमार सिरोही के निर्देशानुसार शुक्रवार को सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर ,ढूंगीधार, बौराड़ी, टिहरी गढ़वाल में विधिक जनजागरूकता शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी के सचिव आलोक राम त्रिपाठी द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राओ व स्टॉफ को पॉक्सो अधिनियम, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस,बाल विवाह अधिनियम, बाल श्रम आदि कई महत्वपूर्ण कानूनी विषयो पर जानकारी प्रदान की गई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया द्वारा मोटर अधिनियम व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यशैली के बारे में जानकारी दी गई l
इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य नीलम रतूड़ी,विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं,कर्मचारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी गण व अधिकारमित्र गण व विद्यालय के समस्त छात्राएं उपस्थित थे।



