ज्योति डोभाल संपादक
नई टिहरी। भारतीय जनता पार्टी के टिहरी विधानसभा क्षेत्र की आत्म निर्भर भारत अभियान सम्मेलन में स्वदेशी को घर-घर पहुंचाने पर जोर दिया। कहा कि हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुनकर उसकी फोटोग्राफ्स सरल एप्प और नमो एप्प पर जरूर अपलोड करें। कहा कि भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है,उसे साकार करने में हर कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मंगलवार को जिला मुख्यालय में आयोजित सम्मेलन का प्रदेश उपाध्यक्ष व जिले के प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति,विरासत और यहां बनी वस्तु पर देशवासी को गर्व होना चाहिए। कहा कि जागरण अभियान के माध्यम से लोगों को स्वदेशी का उपयोग करने लिए प्रेरित किया जाए। कहा कि संघ के पंच परिवर्तन में स्वदेशी को भी शामिल किया गया है।
जिलाध्यक्ष उदय रावत ने कहा कि संगठन के द्वारा दिए जाने वाले कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पादित करने में पार्टी पदाधिकारियों से लेकर हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। सम्मेलन के संयोजक व विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी जनहित के लिए कार्य कर रहे हैं। सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ.धन सिंह नेगी,जिला महामंत्री बलवंत रावत,मंडल अध्यक्ष विजय कठैत,विनोद सुयाल,संदीप सिंह,बीकेटीसी के सदस्य दिनेश डोभाल,चंबा प्रमुख सुमन सजवाण,पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान,सुनीता देवी,शिवानी बिष्ट,बेबी असवाल,आनंदी नेगी,जिला उपाध्यक्ष ममता पंवार,रामलाल नौटियाल,सोहन चौहान,सुशील बहुगुणा,राजेंद्र डोभाल,देवेंद्र बेलवाल,लीला मखलोगा,मंजू चंद,लक्ष्मी रावत,विद्या नेगी,मधु भट्ट,सीमा नेगी,शीशराम थपलियाल,तौफिक अहमद,रविंद्र चौहान,विनीत उनियाल,शांति खंडूरी,विजय हटवाल आदि उपस्थित थे।



