राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी  20 सितंबर 2025 : शनिवार  को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया  l

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी के द्वारा की गई  l

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वीरा फाउंडेशन के संस्थापक  विनोद डोभाल रहें l

 उन्होंने अपने संबोधन मे  रक्त के सभी गुणों, उसकी मानव शरीर में बनने की प्रक्रिया, रक्तदान के लाभ रक्तदाता कितने प्रकार के होते हैं, कौन सा रक्तदाता सर्वोत्तम होता है किन बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का रक्त नहीं लिया जा सकता है आदि महत्वपूर्ण जानकारियां से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया  l

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं तथा प्राध्यापकों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ समाज सेवा के प्रति भी अपने उत्तरदायित्व को निभाने की ओर प्रेरित किया l 

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उदय सिंह रावत  ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान भी समाज सेवा का एक उचित माध्यम है तथा रक्तदान से हम जरूरतमंद व्यक्तियों को जीवनदान दे सकते हैं l 

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डी पी एस भंडारी ने भी अपनी संबोधन में रक्तदान की महत्ता के संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी l

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉक्टर पी सी पैन्यूली  ने मंच का संचालन करते हुए  सभी आगंतुकों का स्वागत किया  एवं रक्तदान से पूर्व रक्त के ज्ञान के महत्व को स्पष्ट किया और सभागार में सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को इसके विभिन्न आयामों से अवगत कराया l धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ पैन्यूली ने कहा कि वे प्राचार्य का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित करते हैं कि उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने हेतु उन्हें यह जिम्मेदारी सौपी l प्राचार्य ने सबसे पहले अपनी स्वेच्छा से  रक्तदान करने का निर्णय लिया l 

उन्होंने नगर पालिका परिषद नई टिहरी के अध्यक्ष  मोहन सिंह रावत , भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  उदय सिंह रावत  का भी धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना सहयोग प्रदान किया l

उन्होंने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशा डोभाल, डॉक्टर अरविंद सिंह रावत महाविद्यालय की रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉक्टर विजय राज उनियाल डॉo ममता रावत डॉक्टर अंकित बोरा  महाविद्यालय की एन सी सी इकाई प्रभारी डॉक्टर पूजा रावत एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारी गणों एवं छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया l

 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में महाविद्यालय  के प्राध्यापकों, कर्मचारीयों छात्र-छात्राओं, व्यापार मंडल नई टिहरी तथा बोराडी के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों तथा नगर के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहयोग  प्रदान किया l 

शिविर में 70 रक्तदाताओं ने अपनी स्वेच्छा  से रक्तदान किया, रक्त का संग्रह भूमानंद रक्षक ब्लड सेंटर और हॉस्पिटल हरिद्वार द्वारा किया गया l 

कार्यक्रम में महाविद्यालय के निवर्तमान छात्र संघ पदाधिकारीयों द्वारा भी रक्तदान किया गया  l

कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के डॉक्टर विजय प्रकाश सेमवाल , डॉक्टर डी एस तोपवाल,  डॉक्टर सत्येंद्र ढोंडियाल,  डॉ रजनी गुसांईं , डॉक्टर हर्ष सिंह , डॉक्टर पुष्पा पवार, डॉक्टर चंचल गोस्वामी, डॉक्टर हेमलता, डॉक्टर अंकित बोरा,  महाविद्यालय के कर्मचारी भीम सिंह,आशीष,सुजान सिंह आदि कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top