डी पी उनियाल
गजा /टिहरी : नगर पंचायत गजा व बन बिभाग नई टिहरी रेंज ने संयुक्त रूप से घंटाकर्ण मंदिर जाने वाले पैदल रास्ते पर सफाई अभियान चलाया।
घंटाकर्ण मंदिर जाने वाले मुख्य पड़ाव गौंत्याचली स्थान के निकटवर्ती क्षेत्रों में कूड़ा उठान के साथ ही जयकोट डांडा एवं बौंर डांडा प्राथमिक विद्यालय जाने वाले रास्तों की झाडियाँ भी काटी गई।
कूड़ा उठा कर थैलों मे भरकर नगर पंचायत के कूड़ा वाहन से गजा स्थित कूड़ा डम्पिग स्थल मे रखा गया। कूड़ा वाहन भी ले जाया गया ताकि कूड़ा निस्तारण किया जा सके।
नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, सदस्य जिला पंचायत ताजबीर सिंह खाती तथा बन दरोगा बिरेंद्र सिंह विष्ट ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
स्वच्छता अभियान, एक पेड़ माँ के नाम, स्वास्थ्य शिविर,आदि अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, मंदिर जाने वाले पैदल रास्ते पर श्रद्धालुओं के द्वारा प्लास्टिक की खाली बोतलें, कुरकुरे,चिप्स, व प्लास्टिक की थैलियां छोडी जाती हैं जो कि पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं। इस अवसर पर बन बीट अधिकारी बलबीर पंवार,ललिता नेगी, प्रधान फलसारी बीरेंद्र चौहान, पूर्व प्रधान साहब सिंह,नगर पंचायत कर्मचारी महेश गुसांई,बलवंत सिंह खाती,लखन पाल सिंह,गजे सिंह, बलवंत चौहान, सभी पर्यावरण मित्र एवं बन बिभाग के ललिता नेगी, पूरन चौहान, सुमन रावत, सतीश, भीम सिंह, बौंर डांडा के निवासी भी शामिल रहे।