ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : जौनपुर वि०ख० के सकलाना पट्टी के शहीद नागेन्द्र दत्त सकलानी अटल उत्कृट रा० ई० का० पुजार गाँव सकलाना का मामला है l
जहां सोमवार को सुबह 11 बजे तक केवल 5 अध्यापक विद्यालय मे उपस्थित थे जहां पर २२ अध्यापकों की नियुक्ति है। जिसको देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो और अभिभावकों ने विद्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया और ताला बन्दी की l
ग्रामीणों ने बताया कि सकलाना क्षेत्र की 23 पचायतो के प्राथमिक उच्च प्राथमिक तथा रा० ई० कालेज के विद्यालयो में यही हाल है सभी अध्यापक 70 से 80 कि०मी० दूरी देहरादून से आवागमन करते हैं और समय पर विद्यालय नही पहुंच पाते है।
जिस कारण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो व अभिभावकों मे काफी गुस्सा है l