ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी 15 सितम्बर : सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में लोकतंत्र दिवस के अवसर में विभिन्न छात्र छात्राओं ने अपने विचार रखे साथ पेंटिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
केंद्रीय विद्यालय लंबगांव में अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर जागरूकता शिविर एवं भाषण प्रतियोगियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पूरे जिले में कार्यक्रमों का आयोजन अधिकार मित्रों द्वारा किया जा रहा है। केंद्रीय विद्यालय लंबगांव में लोकतंत्र मे हमारी भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें कक्षा 12 ए की छात्रा संजना एवं महाजन ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त विद्यालय की शिक्षिका कुमारी ऋतु ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के समापन पर सभी को लोकतंत्र शपथ भी दिलाई गई।