नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न"

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी :  सोमवार 01 सितम्बर को जनपद टिहरी गढ़वाल में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत कार्यालय के सभागार, नई टिहरी में सम्पन्न हुआ।


इस अवसर पर टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नई टिहरी मोहन सिंह रावत, अध्यक्ष नगर पालिका चम्बा शोभनी धनोला, पूर्व विधायक विजय पंवार एवं धन सिंह नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, कांग्रेस के राकेश राणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित रहे।


जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण एवं उपाध्यक्ष मानसिंह रौतेला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने उपस्थित सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। कुल 45 सदस्यों में से 43 सदस्यों ने शपथ ली।


बता दे कि एक सदस्य की शपथ पर मा. न्यायालय द्वारा रोक लगाई गई है, जबकि एक अन्य सदस्य अत्यधिक बारिश के कारण शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित नहीं हो पाए।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम. एम. खान, ए.एम.ए. जिला पंचायत श्री भागवत पाठनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा गरिमामयी एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top