डीबीएस पीजी कॉलेज, देहरादून को ओएनजीसी द्वारा सीएसआर के तहत 180 बैंच-मेज सेट, 10 कंप्यूटर सेट व 10 कंप्यूटर मेज-चियर की वितरित

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



आज डीबीएस पीजी कॉलेज, देहरादून को ओएनजीसी द्वारा सीएसआर के तहत 180 बैंच-मेज सेट, 10 कंप्यूटर सेट व 10 कंप्यूटर मेज-चियर वितरित की गई।

डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून को छात्र छात्राओं के बैठने की उचित व्यवस्था  हेतु बैंच-मेज सेट, कंप्यूटर वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ओएनजीसी के प्रधान मानव संसाधन सेवाएं नीरज कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक मानव संसाधन ओएनजीसी चंदन सुशील साजन व प्रबंधक सीएसआर अरुण कुमार मल्होत्रा ने शिरकत की। 

इस अवसर पर उन्होंने ओएनजीसी के वित्तीय सहयोग से तैयार कंप्यूटर लैब का रेवन काटकर शुभारंभ किया साथ ही कहा कि ओएनजीसी विगत कई वर्षों से इस तरह के समाज हित के कार्य करती आ रही है। 

इस मौके पर डीबीएस  पीजी कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. अनिल पाल, समृद्ध मिशन सोसाइटी के सलाहकार विनोद डोभाल, व समाज सेवी एल.एम. लखेड़ा ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 

समृद्ध मिशन सोसाइटी के सचिव सुभाष चन्द्र सकलानी ने बताया कि डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून द्वारा छात्र-छात्राओं के बैठने की उचित व्यवस्था हेतु सीएसआर के तहत 180 सेट बैंच-मेज व 10 कंप्यूटर सेट मेज-कुर्सी सहित की मांग की गई थी, जिसको देखते हुए ओएनजीसी के वित्तीय सहयोग से कार्यदायी संस्था समृद्ध मिशन सोसाइटी के माध्यम से डीबीएस पीजी कॉलेज को 180 सेट बैंच-मेज व 10 कंप्यूटर सेट मेज-कुर्सी सहित  प्रदान की गई। 

इस दौरान कॉलेज के डॉ. अटल विहारी वाजपेयी, डॉ. जे.पी. गुप्ता, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. गौरांग नाथ, विरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top