चार दिवसीय जनपद भ्रमण मे हिमाचल के विधायक कुलदीप राठौर, कार्यकर्ताओ से लेंगे जिलाध्यक्ष चयन को लेकर फीडबैक

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : गुरुवार को  अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रवक्ता एवं  हिमाचल सरकार में विधायक  कुलदीप राठौर एवं  प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता  विधायक बद्रीनाथ लखपत बुटोला,  प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं  प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक  विक्रम सिंह नेगी,  प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जयेंद्र रमोला, राकेश नेगी संगठन सर्जन अभियान  कार्यक्रम के तहत जनपद के भ्रमण पर टिहरी पहुंचे l

अपने चार दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम की रुपरेखा को लेकर कुलदीप राठौर ने कांग्रेस कार्यालय मे प्रेस को सम्बोधित किया l

उन्होंने कहा कि जनपद भ्रमण का मकसद कार्यकर्ताओ को मजबूती देना एवं जिलाध्यक्ष चयन जो लेकर कार्यकर्ताओ की नब्ज टटोलना भी है l

उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि कांग्रेस हर उस कार्यकर्ता को सम्मान देगी जो धरातल पर कांग्रेस के लिए समर्पित है l

कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है और पार्टी को मजबूती दिलाने के उद्देश्य से कांग्रेस कार्य कर रही है l

पेपर लीक घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारो के साथ खड़ी है और उनके हक की लड़ाई सड़क से सदन तक उठाएगी l


   कुलदीप राठौर विधायक हिमाचल 


इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, शांति प्रसाद भट्ट, कुलदीप पंवार,जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला,  देवेंद्र नौडियाल, विजय गुनसोला, महिला जिलाध्यक्ष आशा रावत, खुशीलाल, ज्योति प्रसाद भट्ट, विक्रम, सहित काफी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top