ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : शुक्रवार को रैली की जूनियर वर्ग में राजकीय आदर्श विद्यालय के छात्र-छात्राओं का दबदबा त्रिवेंद्र तीर्थराज सिंह राणा प्रधानाध्यापक ने सब बच्चों को बधाई दी
बालक बालिकाओं ने खो-खो एवं कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया बैडमिंटन में कुमारी कुसुम कुमारी विपना एवं बालक वर्ग में प्रणव तथा प्रियांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दौड़ में 100 मीटर 200 मी एवं 400 मीटर बालक वर्ग में शिवम कक्षा 6 प्रथम स्थान तथा हिमाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग में बिपिना कक्षा 8 झरना कक्षा 7 ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया छात्रों की प्रतियोगिता संपन्न कराने मैं गोविंद रावत सुमन बडोनी रविंद्र खाती मनोहर चमोली अजय रमोला विजयपाल सजवान अनिल नेगी डॉ सतीश सेमवाल प्रधान अध्यापक बुड़ोगी गोसाई जी आरती रमोला बिना रमोला बिष्ट अब्दुल मोहित गौतम भट्ट उषा रावत राकेश चौहान मधु राणा रेनू पुंडीर नौटियाल मैडम एवं ज्ञानानंद चमोली एवं नेगी मैडम उपस्थिति रही श्रीमती उषा मैडम
प्रधानाध्यापिका पांगरखाल के द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ हेतु सुंदर भोजन एवं फल की व्यवस्था का आयोजन किया गया था


