किसानों पर दोहरी मार : एक तरफ बारिश ने किया बेघर, अब खड़ी फसल पर ओलावृष्टि की मार

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 


 टिहरी : आखिर इंसान बचे तो किस-किस से एक तरफ चार माह से बारिश ने पोखरी गांव के लोगों को बेघर कर दिया वहीं दूसरी ओर 8 सितंबर 2025  सायं 6:00 बजे ओला वृष्टि ने बची-खुची खड़ी फसल को तहस-नहस कर दिया l

किसान सिर्फ रोने के अलावा कुछ नहीं कर सकता।


जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि जहां विगत चार माह से पूरे क्षेत्र और प्रदेश में बारिश ने कहर मचा रखा है  l

कई लोगों को बेघर कर दिया खेत खलियान रास्ते सड़के पुल नहरे पूरी तरह बर्बाद हो गई वहीं अब खड़ी फसल को  जंगली जानवरों से बचाते बचाते ओलावृष्टि की मार  से लोग बुरी तरह हताश और निराश हो गए ।


विगत 8 सितंबर 2025 को प्रतापनगर प्रखंड के पट्टी उपली रमोली के दीनगांव, घड़ियाल गांव ,मुखेम पोखरी सदर गांव रेका मेहर गांव मस्ताड़ी, किमखेत बेजाभागी से ओलावृष्टि होने से खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई जिससे ग्रामीण कष्ट करो के चेहरे पर हताशा ओर निराशा है ।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा,  प्रधान मैंणा देवी,  क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश पोखरियाल,  सामाजिक कार्यकर्ता बलबीर सिंह,  जयवीर सिंह,  विजय सिंह, अजय सिंह,   अटल सिंह ने  जिला प्रशासन से संबंधित क्षेत्र में राजस्व विभाग की टीम को भेज कर क्षेत्र का मौका मुआयना कर काश्तकारों को मुआवजा देने की मांग की है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top