साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के तहत डीएम टिहरी की अगुवाई में की गई सफाई।"

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 


    सफाई कार्य करती जिलाधिकारी नितिका 


 टिहरी : जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत की अगुवाई में बुधवार को साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के तहत नई टिहरी क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई की गई।पडियार हाउस से डाइजर के बीच चलाए गए सफाई अभियान में जिला स्तरीय अधिकारियों, समाज सेवियों, पर्यावरण मित्रों एवं स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 


जिलाधिकारी के निर्देशन में नई टिहरी शहर में 15 अगस्त से प्रत्येक बुधवार को सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पडियार हाऊस से डाईजर के बीच चले सफाई अभियान के दौरान क्षेत्र में प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित करने के साथ झाड़ी कटान का कार्य किया गया तथा एकत्रित कूड़े को नगर पालिका के कूड़ा वाहन से डंपिंग जोन भेजा गया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शहरवासियों से अपने आस पास साफ सफाई रखने तथा घर से निकले जैविक, अजैविक कूड़े को अलग अलग कर प्रतिदिन नगर पालिका के कूड़ा वाहन में ही डालने की अपील की।
 
इस अवसर पर अपर  जिला अधिकारी अवधेश कुमार सिंह, सभासद विजय कठैत, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि एवं अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top