ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : नई टिहरी शहर में स्वच्छता अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है l
नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत खुद ही मैदान में उतर गए हैं जिसका असर यह देखने को मिल रहा है कि लोग भी जागरूक हो रहें हैं l
शुक्रवार को नगर क्षेत्र में घरेलू एवं व्यवसायिक क्षेत्र से उत्सर्जित होने वाले ठोस अपशिष्ठ(कूडे) के बेहत्तर प्रबन्धन एवं स्वच्छता अभियान के जन-जागरण हेतु पालिका अध्यक्ष सुबह सुबह खुद ही कूडा वाहनों के साथ गली मौहल्ले की और निकले, घर-घर गली मोहल्ले में जाकर सोर्स ऑफ सेग्रीगेशन के बारे में लोगो को जागरूक किया, साथ ही ग्रीन हिमालय क्लीन हिमालय और नेहरू युवा केन्द्र के युवा समूहों टीम ने भी स्वच्छता और एकल प्रयोग पॉलिथीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया l
उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा ।
अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने शहरवासियों से अपील की है कि कूड़े के स्रोत से ही यानि घर से ही गीला और सूखा कूड़ा अलग और सैनिटरी वेस्ट जो संक्रमित कूड़ा है को अलग- अलग कर डोर टू डोर कूड़ा वाहन में डाले और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगरपालिका का सहयोग करे।
साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति इधर उधर खुले में कूड़ा डालते हुए दिखाई दिया और गीला सूखा कूड़ा एक साथ मिक्स कर कूड़ा वाहन में डालते हुए पकड़ा गया तो चालान प्रक्रिया की जायेगी l
जिन स्थानों पर लोग खुले में कूड़ा डालते थे उन स्थानों पर निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है, साथ ही कुछ स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज में कूडा डालते हुए रिकॉर्ड हुए हैं जिनकी पहचान कर दण्डित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।