ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसआरटीसी परिसर बादशाही थौल इकाई ने निदेशक ए.ए. बौड़ाई को 18 सूत्री विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया !छात्रों ने मांगो को लेकर प्रदर्शन भी किया!
शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न मांगो को लेकर कालेज परिसर में प्रदर्शन कर निवेशक ए.ए बौड़ाई को ज्ञापन सौंपा है!छात्रों ने मांग की है ,सत्र 2026 27 में ग पर प्रवेश मेरिट बेसिक सात पीजी कक्षाओं में CUET आधारित प्रवेश किया जाए,परिसर में कर्मचारियों को और शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की जाए,परिसर में एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जाय,परिसर में नए महिला छात्रावास का निर्माण किया जाए,परिसर में विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज इंटीग्रेटेड B.ED,B.PED,B.CA,BA एलएलबी MCA BBA MBA आदि का संचालन किया जाए, परिसर में प्रथम सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन फीस की वृद्धि को कमकिया जाए,परिसर में छात्रावासों का निर्माण रिनोवेशन किया जाए, एग्जाम रिलेटेड समस्याओं के लिए एक व्यक्ति को नियुक्त किया जाए,परिसर क्रीड़ा विभाग में वालीबाल एवं कबड्डी मैट उपलब्ध करवाई जाए,हॉस्टल में टूटे दरवाजे सिंक शीशों के स्थान पर नए उपकरणों को लगाया जाए ,स्वच्छता का परिसर एवं छात्रावास में विशेष ध्यान दिया जाए, वाणिज्य संख्या में एक कंप्यूटर लैब का निर्माण किया जाए, परिसर में इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाए ,प्रेशर में सभी स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया जाए वह खराब स्ट्रीट लाइटों की जगह नई स्ट्रीट लाइट नहींलगाई जाए, विश्वविद्यालय में इंटरनल बैक एक्जाम फीस को एक हजार से काम किया जाए,छात्रावासों के प्रत्येक ब्लॉक में वाटर कूलर एवं आर ओ फिल्टर कोलगाया जाए,छात्रावास में प्रत्येक ब्लॉक के बाहर लगी स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया जाता था खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलकर नई स्ट्रीट लाइटों कोलगाया जाए, परिसर में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के पदों पर नई नियुक्तकिया जाए! विध्यार्थो परिषद से जुड़े छात्रों ने कहा अगर हमारी सभी मांगे पूरी नहीं हुई जो उन्हें अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे!
इस अवसर पर परिसर इकाई अध्यक्ष विराट कुमार,नगर मंत्री राजन सजवान, विभाग संयोजक अंशुल भंडारी,छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य रतूड़ी, छात्र संघ सचिव अमन सजवाण,आशीष राणा,अमन सुयाल, अनुज नेगी, समित बिष्ट,आदि शामिल थे !