ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलखी का निरिक्षण किया गया जिसमें उनके द्वारा समस्त बार्ड तथा औषधी भण्डार, लैब, प्रसव कक्ष एवं चिकित्सालय में प्रदान किये जाने वाले सेवाओं का अवलोकन कर निर्देश दिये गये कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाय l
जो गर्भवती महिला उच्च जोखिम वाली है उनको PHC पिलखी एवं CHC बेलेश्वर मे ला कर आवश्यक इलाज कर सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराया जाय l
चिकित्सालय के निरीक्षण के बाद CMO द्वारा चिकित्सकों एवं कर्मचारियो के साथ बैठक की गयी तथा बैठक में निर्देश दिये गये कि समस्त जनउपयोगी राष्ट्रीय कार्यक्रम से सम्बन्धित लाभार्थियों को परामर्श दो जानी है।
17 सितम्बर 2025 से 02 अमटूबर 2025 तक "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की पूर्ण तैयारी, चिकित्सालय में साफ सफाई एवं आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा यदि किसी भी चिकित्सक या कर्मचारी द्वारा अपने कार्य में कोई भी लापरवाही संज्ञान में आयेगी तो उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी l
बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी, डॉ० आशीष, मुकेश भण्डारी फार्मेसी अधिकारी व अन्य चिकित्सक अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें ।