राष्ट्रीय लोक अदालत के लेकर बैठक का आयोजन

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



 टिहरी : टिहरी गढ़वाल में दिनांक 13.09.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्री लिटिगेशन के मामलों के निस्तारण के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आलोक राम त्रिपाठी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन बैठक किया। बैठक में सचिव द्वारा लोक अदालत के आदेश का महत्व बताते हुए बैंकों एवं कर्जदारों के बीच अधिक से अधिक बैठके आयोजित करने एवं इसके बाबत विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सहयोग प्रदान करने की बात भी कही। लोक अदालत के संबंध विस्तार से जानकारी देते हुए सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 13.09.2025 (द्वितीय शनिवार) को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी सिविल प्रकृति के मामलों, चेक बाउंस, घरेलू हिंसा, भरण पोषण, मोटर दुर्घटना दावा, मोटर यान अधिनियम, शमनीय प्रकृति के अन्य आपराधिक मामलों का निस्तारण लोक अदालत की बेचों द्वारा सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा। यह लोक अदालत जिला न्यायालय मुख्यालय टिहरी गढ़वाल और बाह्य न्यायालय नरेंद्रनगर और कीर्तिनगर में आयोजित की जाएगी। सचिव द्वारा सभी से लोक अदालत प्रक्रिया का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top