ज्योति डोभाल संपादक
दिल्ली : व्यापारीयों की शीर्ष संस्था भारतीय उधोग व्यापार मण्डल (रजि) के 44 वें स्थापना दिवस पर संगठन के आह्वान पर नई दिल्ली में आयोजित व्यापारी दिवस के अवसर पर व्यापारी सम्मेलन भारी उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ!
इस अवसर पर भारतीय उधोग व्यापार संगठन द्वारा उत्तराखण्ड के व्यापारीयों के मसीहा रहे यशपाल अग्रवाल को मरणोपरांत व्यापार रत्न पुरस्कार उनके सुपुत्र उधोग व्यापार मण्डल ऋषिकेश के जिलाध्यक्ष को सौंपा गया साथ ही व्यापार भूषण से पुरुस्कृत दिनेश डोभाल को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कानून मन्त्री आदरणीय अर्जुन राम मेघवाल द्वारा सम्मानित किये जाने के फलस्वरूप दिनेश डोभाल द्वारा मन्त्री को पुष गुच्छ भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया !
व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुआ कहा केन्द्रीय कानून मंत्री ने कहा कि व्यापारी देश की वित्त व्यवस्था की रीढ़ है और अनेक सामाजिक कार्यो का सहयोगी है वह व्यापारीयों की नीति गत समस्याओं के प्रभावी निराकरण करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे!
सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि
कम्पनी मामलों के केन्द्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार व्यापारी हितों के प्रति संवेदनशील है!
सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि सुनील सिंधवी ने कहा कि राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड केन्द्र सरकार एवं व्यापारीयों के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए पुल काम कर रहा उन्होंने ने कहा कि वह अब तक अनेक राज्यों का दौरा कर व्यापारीयों की विभिन्न समस्याओं का संज्ञान ले चुके हैं, उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा व्यापारीयों के हित में अनेक कदम उठाये जा चुके है!
व्यापारी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुआ भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबूलाल गुप्ता जी ने कहा व्यापारी केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों के कमाऊ पूत हैं लेकिन व्यापारीयों की विभिन्न मांगो पर केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा प्रभावी कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है, साथ ही मण्डी टैक्स की देश में एक समान नीति होनी चाहिए साथ ही व्यापारीयों का उत्पीड़न करने वाले अन्य ब्यवहारिक कानून समाप्त होने चाहिए!
भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय वरिष्ठ महामन्त्री मुकुनद मिश्रा ने कहा कि विपरीत मौसम केि बाबजूद राष्ट्रीय व्यापार दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में उमडे़ व्यापारीयों के जन शैलाव को संगठन की बढ़ती लोकप्रियता वताया !
और सम्मेलन में देश के दूर-दराज के स्थानों से आये व्यापारीयों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया गया!
उन्होंने ने कहा कि देश के व्यापारी देश के साथ है वह अमेरिका की धमकी में देश को नहीं झुकने देगा l
व्यापारी अमेरिका के अलावा अन्य देशों में व्यापार कर लेगा!!
सम्मेलन में प्रान्तीय उधोग व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि आन लाइन व्यापार
से उत्तराखण्ड सहित देश के अनेक क्षेत्रों के लघु उद्योग व्यापारी का व्यवसाय समाप्त हो ने के कागार पर पहुँच गया है जिससे लाखों व्यापारीयों के परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खडा़ हो गया है !
व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी व्यापारीयों को जीवन बीमा का लाभ दिये जाने तथा व्यापारी को दैविक आपदा का पात्र माना जाय!
व्यापारी सम्मेलन में अनेक वक्ताओं ने कहा कि जी०एस०टी० टैक्स प्रक्रिया में सरलीकरण, एवं मण्डी टैक्स पूरे देश में एक जैसा होना चाहिए!
आनलाईन व्यापार से देश के लघु व्यापारी को नुकसान न हो ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए,
सम्मेलन में श्रीनगर उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष बासुदेव कण्डारी, उपाध्यक्ष बलदेव विष्ट ,ऋषि केश के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, महामन्त्री दीपक तायल, नगर अध्यक्ष ललित मिश्रा,रानीखेत से मोहन नेगी सहित अनेक व्यापारी प्रतिनिधियों सहित हज़ारों व्यापारीयों की मौजूदगी रही!