ज्योति डोभाल संपादक
देहरादून : 23 अगस्त 2025 को दिल्ली में आयोजित होने जा रहे यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स में गढ़वाली फिल्म "जोना" को अवार्ड्स की 9 में से 7 कैटेगरीज में नामित किया गया है जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ कहानी, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री व सर्वश्रेष्ठ छायांकन (कैमरामैन) की श्रेणी में फिल्म को नामांकन मिला है।
आपको बता दें कि 'यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स', 2009 से उत्तराखंड में फिल्म व संगीत जगत की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए प्रत्येक वर्ष अवार्ड समारोह का आयोजन करता है, इस वर्ष इसके 13 वें संस्करण का आयोजन दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम हौज खास नई दिल्ली में किया जा रहा है।
निर्देशक निशे ने बताया कि हमने फिल्म जोना को हृदय से बनाया है और हमारी फिल्म दर्शकों के हृदय में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है, दर्शकों ने फिल्म को खूब पसंद किया और सराहा भी है तो हमें अवार्डस जीतने की पूरी उम्मीद है।
निशे ने बताया कि सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बाद अब फिल्म जोना 'RRR Music Production House' के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध है और दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है साथ ही दर्शक कॉमेंट के माध्यम से फिल्म की खूब सराहना भी कर रहे हैं।