ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : राजकीय शिक्षकों के हड़ताल पर होने के चलते पी.एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज पौखाल के अतिथि शिक्षकों के द्वारा विगत जुलाई माह से चले आ रहे अतिरिक्त कार्य बहिष्कार को छात्र हित में एक दिन के लिए वापस लेकर विभाग द्वारा निर्धारित मासिक परीक्षा सहित विद्यालय में होने वाली समस्त गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन किया गया l
ज्ञातव्य है कि अतिथि शिक्षक विगत 05 जुलाई 2025 से दीर्घावकाश के मानदेय एवं अपने सुरक्षित भविष्य की मांगों को प्रदेश स्तर अतिरिक्त कार्यों का बहिष्कार कर विरोध कर रहें हैं।
सोमवार को सभी अतिथि शिक्षकों ने विद्यालय के समस्त क्रिया कलापों में सहयोग किया जिसकी छात्र हित में अति आवश्यकता थी l
विपिन भट्ट अतिथि प्रवक्ता, संदीप चौधरी अतिथि प्रवक्ता, रीना चौहान अतिथि प्रवक्ता, लक्ष्मी पंवार अतिथि प्रवक्ता, रेखा अतिथि प्रवक्ता, रवि लाल अतिथि प्रवक्ता, सोनम अग्रवाल अतिथि प्रवक्ता, सुमन बिष्ट LT. अति. शि ., राजेश लाल LT. अति. शि ., प्रवीण पालीवाल LT. अतिथि शिक्षक
इन सभी अतिथि शिक्षकों ने छात्र हित मे विद्यालय के सभी कार्य कलाप सम्पन्न करवाए..