घनसाली एवं बालगंगा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न"

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में तहसील घनसाली एवं बालगंगा क्षेत्र के प्रभावित परिवारों के पुनर्वास/विस्थापन संबंधी जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक आयोजित की गई।


बैठक में जिलाधिकारी ने तोली गांव के 5 परिवारों की मांग पर प्रोटेक्शन वॉल और स्थिति का जायजा लेने हेतु उप जिलाधिकारी घनसाली संदीप कुमार को जियोलॉजिकल सर्वे कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी द्वारा तोली गांव के 9 परिवारों के विस्थापन संबंधी निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत की गई।


जिलाधिकारी नितिका ने निर्देशित किया कि 20 परिवारों को विस्थापन हेतु नोटिस प्रदान करने की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित की जाए। साथ ही वन भूमि पर 13 परिवारों के विस्थापन हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिए।


बैठक में अपर जिलाधिकारी अवधेश सिंह, एसडीएम संदीप कुमार, तहसीलदार घनसाली हरीश जोशी, नायब तहसीलदार महिषा शाह सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top