बिधि बिहार के समीप युवक को बंदर ने किया घायल, लोगों मे आक्रोश

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 


नई टिहरी : टिहरी मे बंदरो का आंतक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है l

आये दिन बंदरो द्वारा किसी को घर मे घुसकर, किसी को पार्क मे तो किसी को रास्ते मे काटने या झपटने की घटनाये बढ़ गई है l

शुक्रवार को बिधि बिहार को जाने वाले रस्ते पर एक युवक पर बंदर उस वक्त झपट गया जब उक्त युवक पैदल जा रहा था l

उक्त युवक के चेहरे पर बंदर ने नाखून से नोच दिया जिस कारण युवक घायल हो गया l

लोगों द्वारा किसी तरह युवक को छुड़ाया गया l

लोगों का कहना है कि बंदर पागलो की तरह ब्यवहार कर रहे हैं जो बिना बात के ही लोगों पर झपट रहे है ऐसे मे वन बिभाग द्वारा कोई कार्यवाही ना करने के कारण लोगों मे वन बिभाग व प्रशासन के प्रति गुस्सा है l

बता दें अभी दो दिन पूर्व ही बंदर ने CMO ऑफिस के बाहर एक युवक को जख्मी कर दिया था जिसका अस्पताल मे इलाज करवाना पड़ा l

लोगों का कहना है यदि जल्द बंदर वन बिभाग द्वारा नही पकड़े गए तो हमें ब्यापक आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top