शराब नही संस्कार मुहिम को जिलाधिकारी टिहरी का समर्थन

Uk live
0

    ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : शराब नही संस्कार मुहिम को चलाने वाले सुशील बहुगुणा के द्वारा टिहरी जिलाधिकारी नीतिका खंडेवाल से हुई। जिस पर सुशील बहुगुणा के द्वारा टिहरी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है उनके द्वारा अपने संसाधनों से अबतक शराब नही संस्कार के तहत 180 शादियां शराब नही संस्कार के तहत हो चुकी हैं जिसमे बहुगुणा के द्वारा कन्या पक्ष को एक टाइम की पिठांई तथा वर पक्ष को बुरांश का जूस उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही दुल्हा दुल्हन को सम्मानित किया जाता है जो शादी के कार्ड पर शराब नहीं संस्कार को स्पष्ट लिखता है ।

जिलाधिकारी ने इस मुहिम के प्रशंसा की साथ ही जानकारी दी कि वह इस मुहिम का समर्थन करती हैं तथा उन्होंने अपनी शादी में कोई काकटेल नहीं होने दी।

शराब नहीं संस्कार मुहिम को इक आन्दोलन के रुप में आगे बढ़ाने वाले कार्यकर्ता जगदीश बडोनी कुम्भीबाला भट्ट लक्ष्मी बहुगुणा रवीश चमोली ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा इस मुहिम का समर्थन करना हमें तथा समाज को प्रेरणा का कार्य करेगा जो कि इस मुहिम को ओर अधिक सफल बना सकते हैं। हम सब मिलकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

साथ ही क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने शराब नही संस्कार मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य किया है उन्होंने घोषणा की है कि टिहरी विधान सभा के अंतर्गत जिन गांव में पूर्ण शराब बंधी हो जाएगी उन गांवो को वह अपनी विधायक निधि से विकास कार्यों हेतू न्यूनतम 05 लाख तक कार्य किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top