ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं CO चंबा के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए चंबा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानो से चैकिंग के दौरान लगभग 113 ग्राम अवैध चरस के साथ नशा तस्कर नवीन पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम- खिडवाली पो0ओ0 खिडवाली संघी रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।चरस तस्करी में प्रयुक्त अभियुक्त की कार को सीज किया गया।