ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशा रावत ने पत्रकार वार्ता कर डबल इंजन की सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला l
उन्होंने कहा यह सरकार महिला विरोधी है जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार है तब से महिलाओं पर अन्याय अत्याचार और महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है l
जहां एक तरफ प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई सातवें आसमान पर है वहीं सरकार प्रदेश में नशाखोर खनन माफियाओं को खुली छूट दे रखी हैl
एक तरफ महिलाओं पर बलात्कार हत्या और लूटपाट के मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं सरकार दोषी को आजीवन कारावास की सजा को खत्म करते हुए उसे 14 साल कर रही है ।
भाजपा नेत्री बेटी की गुनहगार अवंतिका शर्मा जेल में रहकर वीआईपी ट्रीटमेंट और योग दिवस पर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है क्या यह सरकार की गलत नीति नहीं है।
उन्होंने जनमानस से अपील की इन पंचायत के चुनाव में भाजपा को करारा जवाब दिया जाए और इस समय जनता कांग्रेस के पक्ष में है।
पत्रकार वार्ता में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत, उपाध्यक्ष मीना शाह, जिला महासचिव सगुप्ता प्रवीण, जिला सचिव रीना देवी, सचिन, अनीता शाह, जिला सचिव गंगा देवी आदि मौजूद थे l